सिलवानी पश्चिम रेंजर संजय राजपूत ने अपने स्टाफ के साथ 50 मार्क्स बांटे

50 मास्क वितरण किये गये 
सिलवानी।  रेंजर पश्चिम सिलवानी संजय राजपूत अपने स्टाफ के साथ ग्राम पटना सिंगपुरी में लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय और सुरक्षा के संबंध समझाते हुए। तथा मास्क ग्राम में ही समिति के माध्यम से निर्माण करा कर वितरण कराया गया। 
50 मास्क वितरण किये गये बीट गार्ड श्याम सिंह रघुवंशी को समिति के माध्यम से और मास्क समिति से वनवाकर वितरण करने को कहा हैं।