*सम्मान के नाम पर ज़िन्दगी से खिलवाड़।*
सिलवानी। शुक्रवार को कोरोना वायरस को नगर परिषद के कर्मचारियों के सम्मान के लिये एक सामाजिक संगठन द्वारा नगर परिषद कार्यालय आकर कर्मचारियों को मिठाई के डिब्बे वितरित करने में कोविड 19 के नियमो को अनदेखी कर देखो किस तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। स्वयं के साथ कर्मचारियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है ? इस तरह देना कम, दिखाबा ज्यादा प्रदर्शित होता है ।
इन सब मे शामिल नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कैथल। जिन्हें तो सरकार के नियमो का ज्ञान है। वह भी उनमें शामिल होकर कोविड 19 के नियमो को धज्जिया उड़ा रहे है।
नगर परिषद सिलवानी सम्मान के नाम से जिंदगी यों से खिलवाड़
• SHIVSHANKAR MEHRA