सिलवानी अनुभाग में 128 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सिलवानी एसडीएम ने जानकारी दी कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद पंचायत कार्याल द्वारा 04 अप्रैल को सात पंचायतों में सचिवों के माध्यम से 1800 लोगों को मास्क वितरित किए गए तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियां बरतने की समझाईश दी गई। अनुभाग की ग्राम पंचायत खमरिया मानपुर में रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा पांच लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए।
नायब तहसीलदार सिलवानी द्वारा जैथारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/आरोग्य केन्द्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया गया। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी सिलवानी ने जानकारी दी कि 04 अप्रैल को 128 लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान केशव प्रसार पिता रामसेवक अहिरवार में संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। सिलवानी में गरीब तथा प्रवासी श्रमिकों को जनसहयोग से भोजन के 146 पैकेट वितरित किए गए।