परंपरा अनुसार हुआ जवारो का विसर्जन
बेगमगंज, नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से दीवाले लगाए गए थे रामनवमी पर गुरुवार को ग्राम सुनवाहा में जवारे विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया गया लेकिन नावेल कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर लॉक डाउन होने के कारण श्रद्धालु सिद्ध क्षेत्र खेर माता मंदिर पर जवारे विसर्जन एवं पूजन अर्चन के लिए नहीं पहुंच सके पुलिस की निगरानी में जवारो का विसर्जन सुनवाहा और माता मंदिर के बीच सड़क किनारे कर दिए हैं पंडा बने ग्राम सुनवाहा के शिवलाल अहिरवार हनुमत अहिरवार राजू अहिरवार पूरनलाल संदीप कुमार हरिशंकर अभय आकाश राहुल चौधरी आदि श्रद्धालु ने बताया कि सदियों से खेर माता मंदिर पर नवरात्रि में विशाल मेला लगता था जहां पर हर्षोल्लास के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु जगतारण माई के दरबार में भजन पूजन करते हुए जवारे विसर्जन करते थे लेकिन इस वर्ष नावेल कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी संपूर्ण लांक डाउन घोषित किया गया है इस कारण से खप्पर घट मैं वोए गए जवारो विसर्जन अनियंत्रित जगह कर दिया गया इस अवसर पर शासन के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित महिला पुरुष बच्चों ने 1 मीटर की दूरी बनाकर पूजन अर्चन किया र्ट
श्रद्धालुओं ने एक 1 मीटर दूर होकर किए जवारे विसर्जन