कार्यक्रम क्र 7 - जिला रायसेन बरेली
सर्व स्वर्णकार युवा संगठन बरेली द्वारा नगर बरेली के सब्जी मंडी , किराना मार्किट , मेडिकल लाइन , govt हॉस्पिटल, तहसील एवं पुलिस थाना आदि मुख्य जगहों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु 2 दिन में 1000 मास्को का वितरण किया गया एवं नागरिकों को सोशल distancing बनाने और घर पर ही रहने के लिए जागरूक किया इस मौके पर सभी लोगों से आग्रह किया कि यह नोवल करो ना 19 वायरस एक जानलेवा बीमारी है इससे बचाव के लिए घर पर ही रहे एवं सुरक्षित रहें इस महामारी बीमारी का कोई इलाज नहीं है अपना बचाव ही इसका इलाज है इससे बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया है तो आप माननीय प्रधानमंत्री महोदय का आदेश का पालन करें एवं घर पर ही रहे एक दूसरे के संपर्क में ना आप हर एक व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें एवं खानपान का विशेष ध्यान रखें
बरेली से हमारे संवाददाता राकेश कुमार सोनी की रिपोर्ट
सर्व स्वर्णकार युवा संगठन बरेली द्वारा नगर बरेली में बांटे मार्क्स