,रायसेन पुलिस ने बेवजह निकलने वाले वाहनो पर शुरू किया कलर पेंट का निशान लगाना
रायसेन में लॉक डाउन के दौरान बिना किसी वजिफ कारण के निकलने वाले लोगो के वाहन जप्त एवम लाइसेंस निरस्त किये जाने का अब पुलिस ने मन बना लिया है। रायसेन जिला मुख्यालय के सागर तिराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को डंडे की जगह पेंट दे दिया है जो निकलने वाले दुपहिया वाहनों पर पीलापेंट लगाकर चिन्हित कर देंगे जिसके बाद फिर से वो ही वाहन दोबारा बगेर कारण घूमता पाया गया तो पुलिस चेतावनी देगी और तीसरी बार सीधे वाहन को जप्त कर लाइसेंस निररस्त कर दिया जाएगा। रायसेन एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि बार बार आग्रह किए जाने के बाद भी कुछ लोगो द्वारा बेबजह घर से निकलते है जो खुद के साथ साथ दूसरे लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। लॉक डाउन का पालन नही किए जाने पर अब लोगो के वाहनो में कलर पेंट किया जाएगा और दोबारा वाहन फिर आया तो उसे फिर कलर पेंट करते हुए जप्त करते हुए संबंधित चालक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा और दुपहिया वाहन को जप्त कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है प्रदेश भर में पुलिस द्वारा डंडे से मारने की शिकवा शिकायत आ रही थी। लेकिन अब रायसेन पुलिस ने डंडा ना रखकर अपने हाथों में पेंट रख लिया है। जिससे बेबजह निकलने वाले लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई सख्ती के साथ की जा सके।