प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जलाए सिलवानी में दिए

*प्रधानमंत्री के आव्हान पर जलाए दिए*
*- अंधेरे में जुगनुओं की तरह प्रकशित हुआ उजाला*


सिलवानी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण देश सहित नगर के पूरे क्षेत्र में केरोना को हराना है, एकजुट रहना है इसी संकल्प के साथ लोगों ने लाइट बंद कर अपने घरों के बाहर रात्रि 9 बजे 9 मिनिट तक दियों की कतार जलाकर प्रदर्शित की। अनेक जगह इस दौरान लोगों ने टार्च, फ्लैश लाइट और मोमबत्ती भी जलाईं। नगर में चारों ओर इस बीच अंधेरे में दीपक, टार्च, मोमबत्ती जुगनूं की तरह जलकर प्रकाशित हुए, नगरवासियों ने इस दौरान पूरे अनुशासन में रहकर सामाजिक दूरी बनाते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया। कई लोगो ने जोरदार आतिशबाजी भी की। लोगो के उत्साह को देखकर ऐसा लगा दीपावली का त्यौहार आ गया।