सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया:
मेरे प्रिय
क्षेत्रवासी व प्रदेशवासियों को
सादर नमस्कार
आज हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी ने सभी देशवासियों से इस कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई में सहयोग करने एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए एकजुटता का प्रमाण देने हेतु संपूर्ण देश से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक हम सभी को अपने निवास स्थानों की लाइट को बंद कर अपने-अपने घरों के दरवाजों पर या बालकनी पर खड़े होकर दीपक,मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल टॉर्च जलाकर संपूर्ण देश को एक नई ऊर्जा व रोशनी प्रदान करना तथा हम सब इस महामारी से लड़ने में संगठित हैं इसे परास्त कर देश को स्वस्थ व सुरक्षित करना है
यह करते समय एक दूसरे से दूरी जरूर बनाएं रखें इसका विशेष ध्यान रखना है l
हम सुरक्षित, देश सुरक्षित
अपने घर पर रहे लॉक डाउन का पालन करें
धन्यवाद
निवेदक:-रामपाल सिंह
विधायक विधानसभा क्षेत्र सिलवानी बेगमगंज
<no title>5 अप्रैल को रात के 9:00 बजे से 9 मिनट तक घर की लाइट बंद रखें एवं दीपक मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च से रोशनी करें
• SHIVSHANKAR MEHRA