*जिला कलेक्टर के निर्देशन के चलते निरीक्षण करने सौजनी मंदिर पहुचे तहसीलदार सिलवानी
सिलवानी न्यूज़
कोरोना के
नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की थी जिसका पालन सिलवानी तहसील क्षेत्र में दिखाई दे रहा है आज हनुमान जयंती पर्व पर भी भक्तो ने अपने घरों पर ही पूजा अर्चना की बहीं क्षेत्र के शिद्ध स्थान सौजनी धाम मंदिर पर भी नियमो का पालन देखा जा रहा है जिसके निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार सी जी गोस्वामी सिलवानी अपनी टीम के साथ पहुचे जिन्होंने मंदिर पुजारियों से कहा की सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन या एल्कोहल बेस्ड सैनेटराईजर से अच्छी तरह धोएं। बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।