रोज कमाने खाने वाले गरीब मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट गहराया
बेगमगंज, लांक डाउन के चलते रोज कमाने खाने वाले गरीब मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है नगर के वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 में निवास करने वाले गरीब तबके के लोग आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं टेकरी के पीछे निवास करने वाले ट्रक ड्राइवर परमलाल अहिरवार ने बताया कि हम लोग दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं लॉक डाउन के चलते हम लोगों का दैनिक मजदूरी वाला रोजगार बंद हो जाने के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं महेश लोधी ने बताया कि हम एक मिस्त्री हैं जो प्रतिदिन कमा कर अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं काम बंद हो जाने के कारण हम सभी गरीब मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है हम लोगों की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि नगर के कुछ समाजसेवी गरीबों के लिए खाने पीने की सामग्री नगर पालिका के कर्मचारी टीकाराम रैकवार से बटवा ने का कार्य कर रहे हैं उक्त कर्मचारी अपने परिचितों को दाल चावल गेहूं एवं अन्य खाद्य सामग्री देता है लेकिन हम लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की दैनिक मजदूरी पर निर्भर महिलाओं ने कहा कि प्रशासन हम सभी गरीब मजदूरों को खाने पीने की व्यवस्था करें रोजगार बंद होने के कारण हम लोग अपने बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं वर्ड में निवास करने वाले पीड़ित विकलांग व्यक्ति ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि मैं झोपड़ी में निवास करता हूं और प्रतिदिन भीख मांग कर अपना पेट पालता हूं लेकिन लॉक डाउन के चलते हम में घर से भी नहीं निकल पा रहा हूं ऐसी स्थिति में मेरी भूख से मरने की नौबत आ गई है मुझे कहीं से भी कोई सहायता नहीं करता वार्ड वासियों ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी गरीब मजदूरों को राशन एवं आर्थिक रूप से सहयोग करें जिससे कि हम अपना घर परिवार का पालन पोषण कर सकें
गरीब मजदूरों के खाने के पड़ गए लाले