गैरतगंज तहसील के ग्राम गुलाबगंज बनिया खेड़ी मैं गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख

लगभग 50 एकड़ खड़ी फसल में लगी आग । लाखों  के गेहूं हुए खाक ।।


रायसेन
जिले के तहसील गैरतगंज के ग्राम देवनगर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गुलाबगंज बनिया खेड़ी के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग जाने के कारण लाखों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है उक्त फसल लगभग 50 एकड़ भूमि में खड़ी होना बताया जा रहा है ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड सहित अधिकारियों का  अमला  मौके पर पहुंचा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंचती तो बहुत भारी नुकसान हो सकता था उपरोक्त संबंध में ग्रामीण जनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे के समय लोगों ने खेतों में खड़ी फसल में आग लगते हुए देखा जो धीरे धीरे भयानक रूप धारण कर चुकी थी ग्रामीण जनों के अथक प्रयासों से कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में आग लगने के   पुख्ता कारणों के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं हैं, यहां तक ऐसा लगता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है जिससे 50 एकड़ भूमि में खड़ी फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है लोगों के अनुमानित आकलन के अनुसार इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई गई है इसमें कृषक नारायण सिंह की 3 एकड़ महेंद्र सिंह धाकड़ की 15 एकड़ 15 लक्ष्मी नारायण की 8 एकड़ गंगाराम की 8 एकड़ संतोष धाकड़ की 12 एकड़ भूमि में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का मिला मौके पर पहुंचकर पटवारी को आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए
न्यू