बेगमगंज ब्लाक के ग्राम सुनवाहा में नल जल योजना पानी की टंकी बनी प्रदर्शनी

सुनवाहा में पानी की बड़ी किल्लत कोसों दूर कुआं से लाते हैं पानी
बेगमगंज, जहां एक ओर देश में कोरोना का कहर जारी है लॉक डाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं वहीं पर तहसील बेगमगंज के ग्राम सुनवाहा मैं बूंद बूंद पानी के लिए महिला पुरुष एवं बच्चे कोसों दूर खेतों में बने कुआं से पानी भरने के लिए मजबूर हैं ग्राम सुनवाहा में लगे हेडपंप गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही दम तोड़ चुके हैं इक्का-दुक्का हेडपंप चालू है जिन पर लोगों की सुबह से ही पानी भरने के लिए भीड़ लग जाती है सुनवाहा के पूरनलाल अहिरवार संदीप कुमार ने हमारे आरकेपी न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि वैसे तो ग्राम में नल जल योजना के तहत खेर माता मंदिर पर पानी की टंकी बनी हुई है और गांव में पाइपलाइन भी है जहां पर सार्वजनिक नल कनेक्शन भी किए गए हैं लेकिन नल जल योजना बंद पड़ी हुई है और पानी की टंकी देखने मात्र के लिए ही खड़ी है ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी को सुबह से ही दोपहर तक पानी के लिए कोसों दूर तपती दोपहरी में पानी के लिए भटकना पड़ता है हम लोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है गांव के कुछ लोगों बैलगाड़ी टंकी रखकर पानी का इंतजाम कर लेते हैं लेकिन गरीब तबके के रहवासियों के लिए कोसों दूर से सिर पर रखकर पानी के बर्तन लेकर आना पड़ता है पानी कि इस विकराल समस्या के निदान के लिए कोई ध्यान नहीं देता जनप्रतिनिधि चुनाव के समय लुभावने वादे करके वोट बटोर कर चले जाते हैं जीतने के बाद 5 साल तक वह लौटकर हम लोगों की इस वर्षों पुरानी पानी की समस्या को हल कराने के लिए कोई ठोस प्रयास आज तक नहीं किए गए जहां एक और कोरोना के डर से लोग घरों में रहकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं वहीं पर हम सभी को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पढ़ रही हैं सरकार हम सभी की इस पानी की समस्या पर ध्यान क्यों नहीं देती यही चिंता का विषय है पानी की समस्या को लेकर ग्राम सुनवाहा में  हाहाकार मचा हुआ हैसिंि