बरेली नगर का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी

बरेली नगर का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर और एस पी लेकिन इस दौरान  उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मी से मिलना मुनासिब नहीं समझा  बता दें कि  कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाए गए  क्वॉरेंटाइन सेंटर  से  विगत दिनों  आधार सिंह मालवीय  फरार हो गया था  जिसे  उसकी ससुराल से पकड़ कर लाया गया  तो वही 5 अप्रैल की रात में मगरधा निवासी रमजान खान जो कि वर्तमान में भोपाल में रहता है कृषि कार्य के लिए  भोपाल से अपने गांव मगरधा के लिए आया हुआ था उक्त युवक कि नगर में आने की जानकारी लगते ही उसे नगर के कोरोटांईन सेंटर मैं शिफ्ट कर दिया गया युवक ने बताया कि मैं तो अपने खेत में लगी हुई फसल कटाई के लिए आया हूं इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आप की जांच उपरांत आपको  वापस भेज दिया जाएगा । लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एवं सरकार के द्वारा आदेश के चलते उक्त युवक को नगर में बनाए गए कोरोटांईन सेंटर में रखा गया था  6  अप्रैल की सुबह तकरीबन 7:30 बजे युवक के द्वारा अपने कमरे से बाहर निकल अन्य कमरे में पहुंचकर पलंग पर चढ़कर ग़दर की गई एवं अपने रुमाल से फांसी लगाकर मरने की बात कही गई जो कि एक ड्रामा से बढ़कर कुछ नहीं था उक्त युवक के द्वारा प्रशासन के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को लेकर हंगामा मचाना था । बताया जाता है इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर नहीं निकली और मामले को बाहर नहीं निकलने दिया  मामले की जानकारी लगते ही कई लोगों के द्वारा उक्त युवक को समझाइश दी गई  तब कहीं जाकर युवक सेंटर में रहने के लिए राजी हुआ जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई तो किसी ने भी इस प्रकार के होने वाले घटनाक्रम को लेकर अनभिज्ञता जताई इन्हीं सब सवालों के जवाब से बचने के लिए कलेक्टर और एसपी ने मीडिया से दूरी बनाए रखें