*विदेशों से भ्रमण करके आए हुए समस्त नागरिक ज़िला चिकित्सालय में आकर कराएँ अपनी जाँच*
*अव्हेलना पर होगी होगी दंडात्मक कार्यवाही - कलेक्टर*
*रायसेन, 22 मार्च 2020*
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने रायसेन ज़िले के समस्त ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2020 के पश्चात विदेश भ्रमण से लौटे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से ज़िला चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। यह हर नागरिक की सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि वे किसी भी प्रकार के संक्रमण के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हों ताकि स्वयं की एवं समाज की कोरोना वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लक्षणों का त्वरित प्रकटीकरण और परीक्षण कराना कोरोना से लड़ाई का सबसे उचित एवं बेहतर तरीका है। इसके साथ ही ऐसे नागरिक जो उक्त निर्देशों के पालन में कोताही करेंगे अथवा स्वास्थ्य विभाग के अमले को सहयोग प्रदान नहीं करेंगे उनके विरुद्ध सामाजिक सुरक्षा को क्षति पहुँचाने के लिए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
(पीआरओ, रायसेन)