सतना से सांसद वरिष्ठ राष्ट्रीय बीजेपी नेता माननीय गणेश सिंह चंद्रपुरा पहुंचे

रायसेन सिलवानी सतना से सांसद बरिष्ठ राष्ट्रीय बीजेपी नेता माननीय श्री गणेश सिंह जी आज अल्प प्रवास के लिए अपने नजदीकी चहेते साथी युवा नेता जयदीप पटेल के निवास चंद्रपुरा सिलवानी पहुचे , जिसमे सभी कार्यकर्ताओ एवं मिलने वालों से सौजन्य मुलाकात कर भोजन कर सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाये दी ,  बाद सतना के लिए रवाना हुए  , मिलने वालों  अर्जुन पटेल ,द्वारका पटेल ,विवेक पटेल,दिनेश पटेल, सुरेंद्र पटेल,  ,प्रदीप पटेल श्याम साहू , मोनू मताम्बर, शिवशरण गौर , अर्जुन पटेल रामपुरा ,पंकज पटेल, अर्जुन मेहरा, सतेंद्र गौर, दशरथ गौर , महेश ठाकुर, अर्जुन मेहरा एवं सिलवानी क्षेत्र के बीजेपी नेता गण उपस्थित रहे