कृषि उपज मण्डियों में नीलामी का कार्य 25 मार्च तक स्थगित
रायसेन, 21 मार्च 2020
कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रंमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गन ने जिले की समस्त कृषि उपज मण्डी समितियों में निलामी का कार्य तत्काल प्रभाव से 25 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया है।
साप्ताहिक हाॅट बाजारों पर प्रतिबंध
रायसेन, 21 मार्च 2020
कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रंमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गन द्वारा जिले में लगने वाले सभी साप्ताहिक हाॅट बाजारों पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि वे अपने तहसील, अनुभाग तथा नगरीय निकायों में साप्ताहिक हाॅट बाजार नही लगें यह सुनिश्चित करे।