रायसेन जिला में 1565 यात्रियों को किया गया होम कुंवारे टा इन

*रायसेन जिले में कुल 1565 यात्रियों को किया गया होम क्वारेंटाईन*
*- विदेश यात्रा कर जिले में आने वाले सभी 40 व्यक्तिों का स्वास्थ्य सामान्य, 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाईन में रखा गया*
रायसेन, 27 मार्च 2020 
जिले में नोवेल कोराना वायरस कोविद-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोविद-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी अनुभागों में कार्यवाहियां की जा रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो कि 24 घण्टे कार्य कर रहा है। 
रायसेन जिले में विदेश यात्रा से आए 40 व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाईन में रखा गया है। सभी व्यक्ति स्वस्थ्य हैं। रायसेन जिले में कुल सात व्यक्तियों के सेम्पल लेकर एम्स अस्पातल भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। रायसेन जिले में कुल 1565 यात्रियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है। जिनमें सांची में 38, गैतरगंज में 98, बेगमगंज में 30, सिलवानी में 651, उदयपुरा 142, बरेली 81 तथा औबेदुल्लागंज में 525 लोगों को होम क्वारेंटाईन किया गया है। 
*उदयपुरा अनुभाग में बाहर से आए 97 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण*
उदयपुरा एसडीएम श्री बृजेश रावत ने जानकारी दी कि उदयपुरा अनुभाग के अंतर्गत बाहर से आए कुल 97 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है तथा सभी स्वस्थ्य हैं। कंट्रोल रूम में ग्राम पंचायत धौलश्री के सचिव द्वारा ग्राम में भोपाल से तीन लोगों के आने की सूचना देने पर उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसी प्रकार रैपिड एक्शन दल द्वारा सुल्तानगंज में बाहर से चार व्यक्तियों तथा ग्राम बम्होरी बासोदा में बाहर से आए दो व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बाहर से आए व्यक्तियों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला तथा सभी को एहतियातन घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए। उदयपुरा तहसील में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए किराना दुकान, सब्जी तथा मेडिकल दुकानों के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर स्थान चिन्हांकित किए गए हैं। ताकि ग्राहक सुरक्षित दूरी रखते हुए सामान खरीद सकें। 
*बेगमगंज अनुभाग में 28 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण*
- विक्रेताओं तथा नागरिकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाईश
बेगमगंज एसडीएम श्री संजय उपाध्याय ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर राशन दुकानों का निरीक्षण करते हुए सामग्री को निर्धारित दरों पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए। नगरपालिका बेगमगंज द्वारा जनसहयोग से नगर के 150 निर्धन तथा बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए तथा लगभग 50 परिवारों को सब्जियां उपलब्ध कराई गई। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा अनुभाग में राशन दुकान, एटीएम, मेडिकल दुकानों पर गोलाकार आकृतियां बनवाकर सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में 27 मार्च को पांच  काॅल आए जिन पर रेपिड रिस्पांस दलों द्वारा तत्काल पहुंचकर कार्यवाही की गई। अनुभाग में अन्य राज्यों तथा जिलों से आए 28 लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। नायब तहसीलदार श्री अवधेश यादव के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों के दल द्वारा बेगमगंज स्थित थोक सब्जी मार्केट में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया। नगर भ्रमण कर सब्जी विक्रय करने वालों को भी समझाईश दी गई कि वे अधिक लोगों को एकत्रित न होने दें। 
*देवरी तहसील में बाहर से आए 35 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण*
तहसीलदार देवरी श्री विराट अवस्थी ने जानकारी दी कि क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी तथा दूध विक्रेताओं को प्रातः 06.30 बजे से प्रातः 09.30 बजे तक घर-घर जाकर सब्जी व दूध का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा किराना दुकानों को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों को निर्धारित समय में ही सामन विक्रय करने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि ग्राम थाना दिघावन में बाहर से आए 09 मजदूरों को उनके गृहनगर मण्डला भेजने की व्यवस्था की गई। साथ ही सभी मजदूरों को समझाईश दी गई कि वे अपने घरों में पहुंचकर कम से कम 14 दिन होम क्वारंटाईन रहें। इसी प्रकार भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित अन्य स्थानों पर काम करने वाले ग्राम गहलवान के 35 व्यक्तियों के विगत दिनों वापस गांव आने की सूचना मिलने पर राजस्व एवं स्वास्थ्य अमले ने गांव पहुंचकर बाहर से आए सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से घर में ही अलग रहने की हिदायत दी गई। अमले द्वारा ग्राम टिमरावन पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण एवं उससे बचाव के संबंध में जानकारी भी दी गई। 
*बरेली अनुभाग में 418 लोग होम कोरेन्टाईन*
- 150 मजदूरों को उनके गृहनगर भेजने चार बस अधिग्रहित
- मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दो लाख 93 हजार रूपए के चैक प्राप्त
बरेली एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत ने बताया कि सिविल अस्पताल बरेली में ब्लाॅक मेडिकल आॅफीसर द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण के उपाए बताए गए। साथ ही संभावित संक्रमित व्यक्तियों की जांच करने के संबंध में जानकारी दी गई। अनुभाग में 27 मार्च को 81 लोगों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। इस प्रकार अभी तक बरेली अनुभाग में कुल 418 लोग होम कोरेन्टाईन हैं। 
उन्होंने बताया कि अनुभाग के भ्रमण के दौरान बरेली की ओर जा रहे 150 लोगों को रोककर पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि सभी मजदूरी करते हैं तथा सिवनी, मण्डला और छिंदवाड़ा के मूल निवासी हैं। सभी लोगों को उनके गृहनगर भेजने के लिए निजी स्कूल की चार बसों का अधिग्रहण किया गया है। बरेली तहसील में मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए नाहर जनसेवा सदन द्वारा दो लाख 51 हजार रूपए का चैक तथा श्री मोहनलाल मालपानी द्वारा 21-21 हजार रूपए के दो चैक प्रदान किए गए हैं। बाड़ी तहसील के अंतर्गत भी पुलिस एवं राजस्व अमले द्वारा क्षेत्र का सतत् भ्रमण कर लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया गया। साथ ही किराना, सब्जी एवं दूध विक्रेता तथा नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*क्वारंटाईन के लिए सिलवानी अनुभाग के बम्होरी कस्बे में छात्रावास चिन्हित*
सिलवानी अनुभाग के अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए प्रातः 09 बजे से किराना तथा सब्जी की दुकानें खुलवाई गई। पुलिस तथा राजस्व अमले द्वारा सतत् रूप से निरीक्षण करते हुए नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया गया। सिलवानी अनुभाग के तहत आपात स्थिति में संक्रमित व्यक्तियों के क्वारंटाईन के लिए बम्होरी कस्बे में बालिका छात्रावास में 30 बेड एवं बालक छात्रावास में 20 बेड की व्यवस्था कर चिन्हित किए गए हैं।  
*गैरतगंज एसडीएम ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाईश*
- बाहर से आए 16 व्यक्तियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
       गैरतगंज अनुभाग के अंतर्गत एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट ने राजस्व अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने किराना दुकानों का निरीक्षण करते हुए उन्हें मास्क लगाने तथा सामान निर्धारित दर पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए। अनुभाग के अंतर्गत अन्य प्रदेशों तथा जिलों से आए 16 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो कि सामान्य पाए गए।