राज्यपाल ने कुलपतियों को अवकाश के दिए निर्देश
शैक्षणिक स्टाफ को 31 मार्च तक अवकाश
भोपाल/रायसेन, मार्च 2020/
राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने समस्त कुलपतियों को निर्देशित किया है कि शैक्षणिक कार्य में सलंग्न समस्त स्टॉफ के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित करें। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय अपने प्रशासनिक दायित्वों और अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत व्यवस्था करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि जब तक आवश्यक नहीं हो , एक दूसरे से नहीं मिला जाये। राज्यपाल ने यह निर्देश कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक निरोधक उपायों के दृष्टिगत दिये हैं। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा है कि कर्मचारियों की उपस्थिति की वैकल्पिक व्यवस्था करें। कुल कर्मचारियों के आधे को पहले दिन और शेष दूसरे को दूसरे दिन रोस्टर के आधार पर कार्यालय में उपस्थित होने की व्यवस्था की जाये। जिस दिन कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे , उस दिन वे मुख्यालय के निवास में उपस्थित रहेंगे। दूरभाष एवं अन्य सम्पर्क माध्यमों से कार्यालय के सम्पर्क में रहेंगे। कुलपतियों से कहा गया है कि यह व्यवस्था 31 मार्च तक प्रभावशील रहेंगी। उस समय की परिस्थतियों के अनुसार अगामी कार्रवाई का निर्णय किया जाएगा।
राज्यपाल ने कुलपतियोंको दिए अवकाश के निर्देश
• SHIVSHANKAR MEHRA