पत्रकारों ने पकड़ी बिना रॉयल्टी रेत से भरा ट्रक

*पत्रकारों ने पकड़ी बगैर रायल्टी रेत से भरा डम्फर।*



बाड़ी । तहसील अंतर्गत आने आने वाली रेत खदान गौरा मछवाई से बगैर रायल्टी से भराई जा रहे डम्फरों को बकतरा रोड़ पर रंगपंचमी पर स्थानीय पत्रकारों ने अंधी रफ्तार से आ रहे डम्फर क्रमांकMP04HE5218  को पत्रकारों ने बामुश्किल रोका और डम्फर ड्राइवर जितेन्द्र मीणा पिता गोपाल मीणा निवासी भूसीमेटा तहसील रायसेन को रोककर रायल्टीमाँगी तो उसने बताया कि रेत ठेकेदार ने पाँच हजार रुपया लेकर गाड़ी को भरवाई है अगर आपको यकीन नहीं है तोआप उनसे या हमारे सेठ से फोन पर बात कर लीजिए. जब हमने तहसीलदार को इसकी जानकारी दी तो बह बाहर होने का बहाना बना दिया  कि में बाहर हूं यहीं हाल एसडीएम व एसडीओपी का रहा किसी ने फोन नहीं उठाया तो मजबूरी में रायसेन जिला कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव जी को फोन लगाकर उन्होंने वास्तविक स्थिति से अबगत कराया तो उन्होंने तत्काल ही पुलिस को मौके पर पहुंचने की बात कहीं लेकिन पुलिस व तहसीलदार मौके पर एक घंटे बाद पहुंचे इस दरमियान रेत ठेकेदार के आदमी भी मौके  पहुंच गए..लेकिन तहसीलदार ने डम्फर को पुलिस अभिरक्षा में देकर माईनिंग विभाग को लिखापढ़ी कर जांच में कि जा रही है 
बाड़ी से हमारे संवाददाता नितेश मेहरा की रिपोर्ट