*प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लगा पलीता जगह-जगह लगा कचरा का ढेर, गंदगी फैलने से नागरिक परेशान,*
बेगमगंज, नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में जगह-जगह कचरा का ढेर लगे होने के कारण गंदगी फैली हुई है जिसके कारण रहवासियों को अनेक बीमारियों का खतरा रहता है एक तरफ जहां नगर के नागरिक नावेल कोरोना वाइरस से दहसत में है वहीं दूसरी तरफ गंदगी फैली होने के कारण लाइलाज बीमारियों का खतरा है नगर में खुले पड़े प्लाटों में गंदगी का अंबार लगा है और खुले मैदानों में भी कूडादान ना रखे होने से कचरे के ढेर पर सुवरो का जमावड़ा रहता है नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में रखें सभी कूड़ा दानों को उठाकर रोड किनारे रख दिए हैं वहीं पर वार्ड नंबर 16 टेकरी पर कचरा का ढेर लगा हुआ है जिसकी आस पास गरीब परिवार के लोग निवास करते हैं गंदगी के कारण इन रहवासियों को बहुत ही परेशानी होती है साथ ही कई प्रकार की अनेक बीमारियों का होने का खतरा है जिनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है रहवासियों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी बातें देकर हम लोगों को गुमराह करके वोट ले जाते हैं उसके बाद 5 साल तक जो पार्षद का चुनाव जीत का है वह फिर दिखाई नहीं देता हम लोगों को इसी तरह की गंदगी में अपना जीवन यापन करना पड़ता है गर्मियों के दिनों में यही कचरा हम लोगों के घरों में उड़कर आता है वहीं पर बारिश की मौसम में यह कचरा पानी गिरने के कारण गीला हो जाता है जिससे बदबूदार गंदगी फैल जाती है इस गंदगी से हम सभी परिवारों के रहवासियों को अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है