रायसेन खरगोन
शासनके आदेशों को हवा में उड़ा रहा बाल भारती विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय प्रबंधन
बाल भारती विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय के संचालक शासन के आदेशों के बाद भी लगा रहे स्कूल
जिम्मेदार बोले करेंगे कार्यवाही
जहां एक ओर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर आगामी आदेश तक सभी शासकीय एवं निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया हैं वहीं दूसरी ओर बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरगौन में संचालित बाल भारती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति में भी छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेशों को हवा में उड़ा रहे है।
ज्ञात रहे कि विगत दिनो म.प्र. में नोवल कोरेना वायरस से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव तथा लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आगामी आदेश तक म.प्र. के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, परंतु सरकार के आदेश के बाद भी बाल भारती विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं ली जा रही हैं।
जब स्कूल खोले जाने के संबंध में स्कूल संचालक से बात करनी चाही तो उन्होने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना करते हुए कहा कि पांचवी और आठवी की परीक्षाएं चल रही हैं लेकिन जब कक्षा में जाकर शिक्षिका और छात्रा से पूछा तो उन्होने बताया कि कक्षा सिक्स, इलेवन और कक्षा सात की परीक्षाएं चल रही हैं।
स्कूल संचालक द्वारा शासन के नियमों को ताक में रखकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।