जिला जनसंपर्क कार्यालय
रायसेन, मध्यप्रदेश
समाचार
जिले के अनेक धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित
रायसेन, 22 मार्च 2020 / कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लोक स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने खंडेरा माता मंदिर, कंकाली माता मंदिर, छिंद धाम मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर तथा दरगाह शरीफ रायसेन सहित उन सभी धार्मिक स्थलो को, जहां बड़ी संख्या मे श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है, ऐसे सभी धार्मिक स्थलो में श्रद्धालुओं का प्रवेश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी संबंधित एसडीएम तहसीलदारों को उक्त धार्मिक स्थलों मे श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
(पीआरओ, रायसेन)