कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के युवाओं ने अपनी गली को किया लॉक डॉन
गली के मुख्य द्वार पर दे रहे पहरा
खुरई। नगर के सागर रोड स्थित कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड निवासी युवाओं ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए पूरे मोहल्ले को किया लॉक डाउन। पत्रकार प्रदीप चढ़ार ने युवाओं से इस नई पहल को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि किसी को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, आप अपने परिवार से साथ घर पर सुरक्षित रहे। युवाओं ने बताया कि हमारी गली में बाहरी लोगों का आना जाना पूर्णता माना है और जो किसी जरूरी काम से गली से बाहर जा रहे है, तो उनके वापिस लौटते ही सेनेटाइजर से अच्छी तरह हाथ धुलवाए जा रहे है।
वहीं गली के मुख्य द्वार पर दो लोग 2 घंटे की ड्यूटी कर रहे है। साथ ही सभी नगर वासियों से अपील की है वह अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमे और मास्क का उपयोग जरूर करे।