सिलवानी खिचडी की प्रसादी वितरित कर मॉ कर्मा देवी को साहू समाज ने किया याद।
कोराना वायरस के कारण संक्षिप्त रुप में किया गया कार्यक्रम आयोजित
सिलवानी 20.03.2020:- कोरोना वायरस का असर कर्मा देवी जंयती समारोह पर भी
देखा गया। प्रतिवर्ष साहू समाज के द्वारा इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का
आयोजन किया जाता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते संक्षिप्त रुप
में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साहू समाज की आराध्य देवी मॉ कर्मा देवी की 1004 वी जयंती के अवसर पर
साहू समाज धर्मषाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर मॉ कर्मा
देवी के चित्र की पूजा अर्चना की जाकर आरती की गई। तथा वक्ताओं के द्वारा
मॉ कर्मादेवी के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला गया। इस अवसर पर तैयार की गई
खिचड़ी का समापन अवसर पर उपस्थितों के बीच प्रसादी के रुप में वितरित
किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज के नगर अध्यक्ष श्याम साहू, नव युवक
मंडल अध्यक्ष विकास साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमलता साहू, जगइदीष
साहू, निर्मल साहू, रघुवंीर साहू, सीताराम साहू, हरिसेवक साहू, गोविंद्र
साहू, धनष्याम साहू, मुकेष साहू, शुभम साहू, सचिन, प्रदीप, रितिक, दीपेष,
मनोज, नरेष, सतीष, राजकुमार, जसवंत, कैलाष आदि उपस्थित रहे ।
खिचड़ी की प्रसाद बांटकर मनाया मां कर्मा देवी जन्मदिन