*कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण*
*कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों को समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश*
*नोवेल कोरोना वायरस से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है*
रायसेन, 16 मार्च 2020
नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न बीमारी कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इंडियन चौराहे स्थित चिकित्सा विभाग के भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। जिले के दो विश्व धरोहर सांची तथा भीमबैठिका में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की जांच के लिए मेडिकल आउट पोस्ट स्थापित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन पर्यटकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें नोवेल कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में विदेशी पर्यटकों से जानकारी ली जा रही है। सांची स्थित मेडीकल आउट पोस्ट में अभी तक 319 विदेशी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी ली गई है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सावधानियां बरतने की जरूरत है। आपकी सावधानी से न केवल आप बल्कि और अन्य लोग भी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचेंगे। वायरस के संबंध में कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ एके शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्थापित किए गए आइसोलेशन वार्ड में चार पलंग की व्यवस्था की गई है तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 20 पलंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर, ईसीजी, ऑक्सीजन सिलेंडर, इमरजेंसी ड्रग्स के साथ-साथ इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इन सेंटर पर कार्य करने वाले सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को पीपीई किट एवं एन 95 मॉस्क दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला महामारी अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह चौहान सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। पीआरओ/स0क्र0 151/03-2020