जरूरतमंदों को भोजन पैकेट तैयार कराकर वितरण के लिए दल गठित

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)
समाचार


लॉकडाउन अवधि में गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन पैकेट तैयार कराकर वितरण के लिए दल गठित


रायसेन, 27 मार्च 2020
राष्ट्रीय विपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रति करने एवं बचाव की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिनों तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने लॉकडाउन अवधि में रायसेन अनुभाग क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन पैकेट तैयार कराकर वितरण कराए जाने के लिए दल गठित किया है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ज्ञानेश खरे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एके रिछारिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ओमपाल सिंह तथा उनकी टीम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सांची श्री राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम, कस्बा रायसेन पटवारी श्री कन्हैयालाल चन्द्रवंशी तथा कस्बा सांची पटवारी श्री महेश सूत्रकार को शामिल किया गया है।
पीआरओ/स0क्र0 283/03-2020