*मान्यवर कांशीराम जी का नाम मात्र लेने से काम नहीं चलेगा, उनकी तरह ईमानदारी से संघर्ष करना होगा : लक्ष्य*
*पलवल ।। दिनांक 15 मार्च 2020 को लक्ष्य की पलवल टीम ने मान्यवर कांशीराम जी की 86वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया । यहां यह बता दे कि एक दिन पहले पलवल प्रशासन ने तरह तरह के बहाने लगाकर इस संकल्प दिवस को रोकने की कोशिश की, इसके बावजूद लक्ष्य की यूथ टीम ने मान्यवर की जयंती संकल्प दिवस रूप में जोरदार तरीके से मनाई। लक्ष्य के यूथ कमांडरों का जोश देखते ही बन रहा था उनकी आस्था अपने मसीहा के प्रति साफ दिखाई दे रही थी।*
*मान्यवर कांशीराम जी का नाम मात्र लेने से काम नहीं चलेगा, उनकी तरह ईमानदारी से संघर्ष करना होगा। मान्यवर कांशीराम एक संघर्ष का नाम है जो अपनी मंजिल को अच्छे से जानता है । यह संघर्ष न रुकने वाला, न थकने वाला, न बिकने वाला तथा स्वार्थ रहित है जहां मोह माया का नामो निशान नहीं है तहत इसको तो अपनी मंजिल स्वयं ही तय करनी है और वो मंजिल बहुजन समाज की मुक्ति है अर्थात देश का हुक्मरान बनाना है और यह कार्य बहुत कठिन है इसके लिए बहुजन समाज के लोगो को दिनरात एक करना होगा और इसका कोई और आसान रास्ता नहीं है और यह कार्य बातों से होने वाला नहीं है इसके लिए मान्यवर की तर्ज पर ही संघर्ष करना होगा यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही । इस अवसर पर लक्ष्य की टीम ने मान्यवर के संघर्ष को उनकी तर्ज पर ही आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया ।*
*इस संकल्प दिवस में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, नेत्रपाल,गंगा लाल गौतम, एडवोकेट बिजेन्द्र नीमेश, मुरारी लाल, धर्मेन्द्र (बिट्टू), विनोद , दौलत बौद्ध ,हरीश, विजय दुधौला, मांगेराम बघोला, नारायण,अशोक, बीर सिंह नम्बरदार, विजयपाल बौद्ध, राजकुमार केनरा, करण सिंह सिकरोना, मनोज चौधरी, उपकार सिंह व धर्मेन्द्र ने हिस्सा लिया ।