दबाए खादपदार्थों व्यापारियों के साथ ली कलेक्टर ने बैठक रायसेन जिला

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)
समाचार


दवाएं-खाद्य पदार्थों की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर विक्रय सुनिश्चित करे व्यापार महासंघ 
दुकानों में अनावश्यक लोगो की भीड़ एकत्र न होनें दंे-कलेक्टर
कलेक्टर ने व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


रायसेन, 21 मार्च 2020
कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रंमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला व्यापार महासंघ की बैठक कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री भार्गव ने कहा कि जिस तेजी से कोरोना वायरस का सक्रमंण फैल रहा है। उसे रोकने का बचाव ही बेहतर उपाय हैं। उन्होंने व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों से कहां कि कोरोना वायरस के बारे में हम जितने जागरूक रहेंगे उतने बेहतर तरीके से स्वयं और समाज को सुरक्षित कर पायेंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं उपचार की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने सभी व्यापारियों से विशेषकर फल, सब्जी एवं खाद्य प्रदार्थ बेचने वाले विक्रेताओं से आग्रह किया कि फल, सब्जियां साफ सुथरी रखे और उन्हें दुकान पर ढ़क कर रखे। उन्होंने सभी विक्रेताओं से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में भीड़ इक्कठी ना होने दे। साथ ही स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा रखी यदि शहर एवं जिले को बन्द करने की आवश्यकता हुई तो राशन एवं खाद्य प्रदार्थो की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहां। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोगों को यह भी बताये कि सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, अनावश्यक भण्डारण ना करें। उन्होंने दवा विक्रेताओं से कहां कि दवाओं, सेनेटाईजर तथा मास्क की उपलब्धता बनी रहे तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय न हो, यह भी सुनिश्चित करे।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने परिवार या आस पडोस में कोई भी व्यक्ति विदेश अथवा शहर के अन्य महानगरों से जिले में आते है तो उन्हें जिला चिकित्सालय अथवा स्थानिय पुलिस को सूचना देने की अपील की है ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। बैठक में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि अफवाहो से बचने तथा नोवल कोरोना वायरस से संबंधित भ्रमक जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट या फारर्वड ना करने की अपील की है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, सीएचएमओ एके शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री राकेश तोमर, अध्यक्ष व्यापार महासंघ संतोष साहू, सहित अनेक अधिकारी एवं व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।