बरेली पुलिस बनी गरीबों की मसीहा

*बरेली - पुलिस बनी मसीहा*


लोगो की नजरों में पुलिस की छवि खास अच्छी नही होती पुलिस को हमेशा तानाशाह के रूप में देखा जाता है लेकिन पुलिस बालो को भी दिल होता है ऐसा ही नजारा बरेली में देखने को मिला जहां टी आई कुँवर सिंह मुकाती ने अपने खर्चे पर 50 गरीब परिवारों को राशन सब्जी की व्यवस्था की ओर पुलिस का सम्वेदनशील चेहरा समाज के सामने पेश किया एक ओर कोरोना बायरस की चपेट में पूरा विश्व है वही देश मे 21 दिन का लॉक डाउन  है जिसका पालन करवाने रायसेन जिले की पुलिस सजग है बरेली पुलिस ने जितनी मेहनत लॉक डाउन के पालन करवाने में की लोगो को घर मे रहने के लिए जागरूक किया हालांकि कभी डंडे भी चलाने पड़े  आज हालात बेहतर बने हुए है 


बरेली  थाने में पदस्थ टी आई कुँवर सिंह मुकाती ने आज अपने स्टाफ के साथ उन गरीब परिवारों को भोजन का सामान उपलब्ध कराया जो लोग बरेली में छोटा मोटा धंधा कर अपना जीवन यापन कर रहे थे और जो लॉक डाउन में फस गए थे उनको अपने घर भेजने की बजाय पुलिस ने यही खाने पीने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया और तकरीबन 150 लोगो को राशन की व्यवस्था की साथ ही सब्जी वितरित करवाई अपने स्टाफ के साथ आज उन गरीबो के ठिकानों पर जाकर स्टाफ से सामग्री वितरित करवाई


बरेली से हमारे संवाददाता जगदीश राजपूत